समाचार तिथि

मुख्य समाचार

Mar 30, 2012

अधूरे सड़क निर्माण से परेशानी

0 comments Mar 30, 2012 |
बिस्फी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि : बिस्फी प्रखंड को जाले प्रखंड से जोड़ने वाली सड़क दस वर्षो के बाद भी निर्माण की बाट जोह रही है। जर्जर सड़क और बड़े-बड़े गढ्डों के बीच होकर वाहन चालक अपनी जान पर खेल कर इस सड़क होकर गुजरते हैं। छह वर्ष पूर्व कोकिल चौर बैंगरा गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण प्रारंभ किया गया था। कोकिल चौर से बलहा घाट तक इस योजना के तहत काम तो पूरा हो गया परन्तु बलहा घाट से बैंगरा तक दो किमी सड़क निर्माण कार्य अब तक विभागीय फाइलों में ही अटका हुआ है। क्षेत्र के लगभग पचास हजार की आबादी प्रखंड एवं जिला मुख्यालय जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करती है। प्रखंड वासियों का निकटवर्ती रेलवे स्टेशन कमतौल होने के कारण आना-जाना पड़ता है। सड़क की जर्जरता के कारण लोगों को आने-जाने में कठिनाइयां आती है। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत के लिए क्षेत्र के सांसद एवं विधायक के साथ-साथ सीएम से भी अपनी मांग रखी परन्तु अब तक लोगों को सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला है।

read more

बीज की गुणवत्ता को सही बताया

खुटौना (मधुबनी), निज प्रतिनिधि : राज्य के कृषि विभाग द्वारा अनुशंसित गरमा मूंग का एसएमएल प्रभेद प्रखंड की मिंट्टी के लिए पूर्णत: उपयुक्त है। बिहार राज्य बीज निगम ने इसे एसएफसी लखनऊ से खरीदा है। अमन कीटनाशक, जयनगर द्वारा इस प्रभेद के नब्बे प्रतिशत सरकारी अनुदान पर बेचे जा रहे चार किलो के पैकेट के वजन तथा गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। उक्त बातें कहते हुए प्रखंड आत्मा अध्यक्ष कृष्णदेव महतो कुशवाहा ने बताया कि 60 से 65 दिनों में नब्बे प्रतिशत फलन वाला अन्य कोई बीज नहीं है। उनके अनुसार प्रखंड के किसानों को प्रखंड में उपलब्ध कराए जा रहे मूंग बीज को लेकर कोई शिकायत नहीं है। प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने मुट्ठी भर स्वार्थी तत्वों द्वारा बीज पैकेटों के वजन तथा गुणवत्ता के संबंध में शंका पैदा करने के प्रयास को निंदनीय बताया है और उन्हें मुनाफाखोर व्यापारियों का एजेंट करार दिया है। माकपा अंचल मंत्री उमेश घोष ने भी ऐसे भ्रमण फैलाने वालों से किसानों को सावधान रहने की अपील की है। बीएओ रवि कुमार ने बताया है कि अभी तक 40 क्विंटल अनुदानित मूंग बीज की बिक्री हो चुकी है तथा अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगी।

read more

बीज वितरण में मची अफरातफरी

पंडौल (मधुबनी), निज प्रतिनिधि : बिना रसीद व पहचान पत्र के अनुदानित दर पर मिलने वाली मूंग बीज मिलने की सूचना से प्रखंड कार्यालय पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इससे बीज वितरण में परेशानी होने लगी। लोगों का आरोप था कि बिना जमीन वालों को भी खुलेआम बीज दिया गया। जिससे लोग अपने घरों से निकल प्रखंड कार्यालय पहुंचने लगे। वहीं करीब दो दर्जन से अधिक विषय वस्तु विशेषज्ञ व किसान सलाहकारों ने भी जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि गैर कृषि कार्य करने वाले लोगों में बीज का वितरण आवेदन व प्रमाण के किया जा रहा है। इन लोगों ने किसान सलाहकार व विषय वस्तु विशेषज्ञ की उपस्थिति में पंचायत वार बीज वितरण की मांग की।

read more

साधारण विवाद में नेत्रहीन को पीटा

फुलपरास (मधुबनी), निसं : थाना क्षेत्र के सुड़ियाही गांव में घास काटने को लेकर हुई विवाद में बहुरी कामत टोला निवासी नेत्रहीन शिव चन्द्र साह घायल होकर स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाजरत है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी एवं बच्ची द्वारा खेत में घास काट लिए जाने के विवाद को लेकर गाली-गलौज एवं कहासुनी हुई। उपरोक्त बात को लेकर शिवचन्द्र साह स्थानीय थाना में शिकायत करने अपनी पत्नी के साथ फुलपरास आ रहा था। जिससे नाराज विरोधी पक्ष के लोगों ने रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की। उसकी पत्नी सोनिया देवी के फर्दबयान पर स्थानीय थाना में उपरोक्त मामले को लेकर कांड संख्या 72/12 दर्ज की गई है। जिसमें गांव के ही रामविलास कामत समेत अन्य छह लोगों को नामजद किया गया है

read more